इस बच्चे ने जीत ली 2 करोड़ की स्कॉलरशिप

Thursday, Apr 06, 2017 - 11:32 AM (IST)

नई दिल्ली : लखनऊ के लक्ष्‍य शर्मा ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से 2 करोड़ का स्‍कॉलशिप जीता है बता दें कि लक्ष्‍य को यह राशि स्‍कॉलशिप इंजीनियरिंग इन कंप्‍यूटर साइंस एंड फिजिक्‍स की पढ़ाई के लिए मिलेगी। जानकारी के मुताबिक, दुनिया की 8 टॉप यूनिवर्सिटीज में से एक, यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से स्‍कॉलरशिप पाकर लक्ष्‍य फूल नहीं समा रहे हैं। देश में बाकी छात्रों के जैसे लक्ष्‍य भी IIT में पढ़ाई करना चाहते थे। इसके लिए उन्‍होंने कोटा के एक इंस्‍टीट्यूट में एडमिशन भी लिया पर कुछ समय बाद ही उन्‍होंने अपना लक्ष्‍य बदल दिया और इस स्‍कॉलरशिप की तैयारी में लगे रहे। इसके लिए उन्‍हें संजीव पांडे का मार्गदर्शन मिलने लगा। गोमती नगर के सिटी मांटेसरी स्‍कूल से पढ़े शर्मा कहते हैं कि उन्‍होंने 10वीं क्‍लास से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी थी।

कैसे मिली मदद
बताया जा रहा है कि JEE की तैयारी, अन्‍य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, इंटरनेशनल ओलंपियाड जैसे इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड 2015, इंटरनेशनल ओलंपियाड ऑन एस्‍ट्रोनॉमी एंड एस्‍ट्रोफिजिक्‍स से लक्ष्‍य को काफी मदद मिली है।

हॉबीज - शर्मा को टेलीस्‍कोप से अंतरिक्ष देखना, सिंथेसाइजर बजाना और विभिन्‍न प्रतियोगिताओं में भाग लेना पसंद है।

Advertising