इस बैंक ने सी.एफ.ओ. पद के लिए मांगे आवेदन
punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2017 - 12:06 PM (IST)

मुम्बई : देश में पहली बार भारतीय रिजर्व बैंक मुख्य वित्तीय अधिकारी (सी.एफ.ओ.) का पद सृजित कर रहा है और उसने इस पद के लिए आवेदन मंगवाएं हैं।सी.एफ.ओ. कार्यकारी निदेशक रैंक का पद होगा और वह केंद्रीय बैंक की सटीक वित्तीय जानकारी समय से पेश करने, लेखांकन नीतियां एवं प्रक्रियाएं बनाने और नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होगा। रिजर्व बैंक ने कहा कि वह ऐसे चार्टर्ड अकाऊंटैंट को ढूंढ रहा है जिसकी उम्र 45-55 वर्ष के बीच हो व जिसे बैंकों या वित्तीय क्षेत्र के संगठन में वित्तीय परिचालन की निगरानी का 15 साल का अनुभव हो। महाप्रबंधक रैंक या उससे ऊपर के रिजर्व बैंक कर्मी भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।