जारी हुआ NIOS डीएलएड का तीसरा रिजल्ट, ऐसे करें चैक

Thursday, Feb 28, 2019 - 10:18 AM (IST)

नई दिल्ली: नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने तीसरी डीएलएड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा का रिजल्ट एनआईओएस के ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.in और nios.ac.in पर जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार इन वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। आपको बता दें कि तीसरी डीएलएड परीक्षा पिछले साल दिसंबर महीने में 20 और 21 तारीख को आयोजित की गई थी। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनआईओएस की तीसरी परीक्षा सब्जेक्ट कोड (Subject code) 506 और 507 के लिए आयोजित की गई थी। इसके पहले एनआईओएस डीएलएड की दूसरी परीक्षा का रिजल्ट 5 दिसंबर को जारी कर दिया गया था। तीसरी डीएलएड परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा के बाद अब चौथी डीएलएड परीक्षा 3 सब्जेक्ट के लिए आयोजित की जाएगी। इसमें तीन सब्जेक्ट आर्ट, हेल्थ और वर्क एजुकेशन एट एलिमेंट्री लेवल शामिल हैं। 

बता दें कि यह परीक्षा उन शिक्षकों के लिए आय़ोजित की जाती है जिन्होंने शिक्षण क्षेत्र में ट्रेनिंग नहीं ली है। इस प्रकार सभी गैर प्रशिक्षित शिक्षकों को मार्च 2019 तक यह परीक्षा पास करना अनिवार्य है। 

Sonia Goswami

Advertising