इन टिप्‍स को करेंगे फॉलो तो एग्जाम क्लियर करने में नही होगी परेशानी

Saturday, Jul 29, 2017 - 03:30 PM (IST)

नई दिल्ली : Staff Selection Commission (SSC) अगस्त में Combined Graduate Level (CGL) Tier 1 की परीक्षा करवाने जा रहा है बता दें कि उम्मीदवार को बैंकिग और SSC दोनों पर फोकस होना चाहिए। अगर आप SC CGL Tier 1 क्लियर करना चाहते हैं।

दिमाग को चकरा देने वाले सवाल
SSC एग्जाम में दिमाग को चकरा देने वाले सवाल आते हैं. ऐसे में शांत दिमाग से सभी सवालों का उत्तर दें. इसलिए आप रोजाना दिन में 20 से 25 ऐसे सवालों की प्रैक्टिस करें।

जनरल स्टडीज
अकसर एग्जाम में ज्यादातर जनरल स्टडी से सबंधित सवाल पूछे जा सकते है।

पुराने क्वेश्‍चन पेपर दोहराएं
2 से 3 साल पहले के पुराने क्वेश्‍चन पेपर जरूर दोहराएं।

समय करें नोट
दरअसल, सवालों को सॉल्‍व करते वक्त समय को नोट करना न भूलें। 

Advertising