IIT-खड़गपुर में छात्रों को पढ़ाया जाएगा ये खास विषय

Monday, Apr 17, 2017 - 01:37 PM (IST)

नई दिल्ली : आईआईटी खड़गपुर में इस साल अगस्त से आर्किटेक्चर के अंडरग्रैजुएट स्टूडेंट्स को पहले और दूसरे साल में वास्तु शास्त्र के बुनियादी नियम पढ़ाए जाएंगे। बता दें कि इंफ्रास्ट्रक्चर में पोस्ट ग्रैजुएशन करने वाले या रिसर्च स्कॉलर्स को इस विषय को विस्तार से पढ़ाया जाएगा। आर्किटेक्चर और इंफ्रास्ट्रक्चर के पाठ्यक्रम में वास्तु शास्त्र को शामिल नहीं किया जाता है। जानकारी के मुताबिक, फैकल्टी मेंबर्स चाहते हैं कि स्टूडेंट्स को वास्तु शास्त्र भी पढ़ाया जाए, जो पारंपरिक भारतीय वास्तुकला की स्टडी के लिए बुनियाद की तरह है. उनका मानना है कि छात्रों को जब पश्चिमी जगत में प्रचलित वास्तुकला से संबंधित सिद्धांतों को पढ़ाया जा सकता है तो प्राचीन भारतीय वास्तुकला के सिद्धांत भी बताए जाने चाहिए। वहीं दूसरी ओर आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट के फैकल्टी मेंबर जॉय का कहना है कि, 'दुनिया भर में रुझान बदल रहा है और प्राचीन भारतीय विद्या के प्रति लोगों में दिलचस्पी पैदा हो रही है. इसलिए यह स्वाभाविक है कि हमें अपने आर्किटेक्चर और इंफ्रास्ट्रक्चर क्लासेज में वास्तु को शामिल करना चाहिए।'

Advertising