रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे GK के ये प्रश्न

Saturday, Sep 29, 2018 - 01:02 PM (IST)

नई दिल्लीः आरआरबी ग्रुप डी 2018 परीक्षा जारी है। 17 सितंबर से यह दौर शुरू हुआ था। विभिन्न राज्यों में स्थित कंप्यूटराइज्ड केंद्रों पर लाखों की तादाद में रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के उम्मीदवार सीबीटी देने पहुंच रहे हैं। अभी उन्हीं उम्मीदवारों की एग्जाम डिटेल्स (परीक्षा तिथि, परीक्षा शहर व शिफ्ट संबंधी जानकारी) जारी की गई है जिनकी परीक्षा 16 अक्टूबर को या उससे पहले होनी हैं। जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 16 अक्टूबर के बाद होगी, उनकी सही परीक्षा तिथि, शहर और शिफ्ट की डिटेल्स 30 सितंबर को जारी होगी।  एक समाचार पत्र की टीम ने जब छात्रों से परीक्षा में आए स्वालों के बारे में पुछा तो उन्होंने बताया कि कौन से प्रशन परीक्षा में पुछे गए।

 

प्रश्न - वर्ल्ड बैंक का मुख्यालय कहां पर स्थित है?
उत्तर - वाशिंगटन, डीसी. अमरीका

 

प्रश्न - जलियांवाला बाग हत्‍याकांड कब हुआ था?
उत्तर - 13 अप्रैल,1919

 

प्रश्न - भारत में पहला ब्रिटिश वायरसराय कौन था। 
1857 के विद्रोह के बाद, अगस्त 1858 को ब्रिटिश संसद ने एक अधिनियम पारित जिसके द्वारा कंपनी के शासन को समाप्त कर दिया गया था । भारत में ब्रिटिश सरकार का नियंत्रण ब्रिटिश क्राउन को हस्तांतरित किया गया और लार्ड कैनिंग को भारत का पहला वायसराय बनाया गया था।

Sonia Goswami

Advertising