इन बदलावों के साथ हुआ था  NEET एग्जाम, एेसे देखें अपना रिजल्ट

punjabkesari.in Monday, Jun 04, 2018 - 01:16 PM (IST)

नई दिल्ली : देशभर के मेडिकल कॉलजों में दाखिले के लिए ली गई नीट  परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbseneet.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।  सीबीएसई ने इस साल 6 मई 2018 को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का आयोजन किया था।

देशभर के सभी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर दाखिले के लिए इच्छुक स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होते है। लेकिन इस टेस्ट में एम्स और जेआईपीएमईआर संस्थानों में दाखिले की प्रक्रिया का मामला शामिल नहीं है। पहले बताया जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट 5 जून को जारी किया जाएगा,लेकिन सीबीएसई ने एक दिन पहले घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 13 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इसके माध्यम से 66 हजार एमबीबीएस व डेंटल सीटों के लिए चयन किया जाना है। बोर्ड ने इस बार परीक्षा में कई सारे बदलाव किए थे। सफल उम्मीदवारों की सूची मेडिकल एग्जामिनेशनल सेल को भेजी जाएगी। भेजने का मकसद ऑनलाइन काउंसलिंग के जरिए 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा की सीटों का अलॉटमेंट है। 

इस बार आयु सीमा में बदलाव किया गया था, जिसके अनुसार 25 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा देने के प्रयासों पर लगी लिमिट हटाई गई।

AYUSH कोर्स में दाखिले के लिए भी नीट के अनिवार्य किया गया था। 

उम्मीदवारों को उर्दू में भी पेपर दिया गया। 
PunjabKesari
एनआईओएस से पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार भी परीक्षा में भाग ले सकते है। 

दिव्यांग उम्मीदवारों के आरक्षण में इजाफा किया गया गया। 

परीक्षा में कुल 580648 पुरुष उम्मीदवार और 746076 महिला उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News