ये हैं दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2017 - 07:53 AM (IST)

नई दिल्ली : टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई)  की ओर से हाल में ही जारी की गई वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2018 में भारतीय संस्थानों का प्रदर्शन फिर खराब रहा है। इस रैकिंग के मुताबिक देश के सर्वोच्च रैंक पाने वाले संस्थान में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) शामिल है।आइए जानते है उन यूनिवर्सिटीज के बारे में जिन्हें टीएचई की ओर से जारी की गई रैंकिग में कौन सी यूनिवर्सिटीज ने टॉप 10 में जगह बनाई है। 

यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफर्ड
इंग्लैंड की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटियों में एक ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी में मौजूदा समय में 19,718 छात्र अध्ययनरत हैं जिनमें से 35 फीसदी विदेशी छात्र हैं। यूनिवर्सिटी में छात्र-शिक्षक अनुपात 10:9 है और पुरुष-महिला का अनुपात 46:54 है।

कैलिफॉर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी
1981 में इसकी स्थापना ट्रूप यूनिवर्सिटी के नाम से हुई थी जिसे 1920 में बदलकर कैलिफॉर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी कर दिया गया। इसे दुनिया में इंजिनियरिंग और टेक्नॉलजी के लिए बेहतरीन यूनिवर्सिटी माना जाता है। मौजूदा समय में यहां 27 फीसदी विदेशी छात्र हैं। 

स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी
यूनिवर्सिटी का दावा है कि इसके पूर्व छात्रों में से 30 जीवित अरबपति, 17 अंतरिक्षयात्री, 18 ट्युरिंग अवॉर्ड विजेता और दो फील्ड मेडलिस्ट्स हैं। मौजूदा समय में यहां पढ़ने वाले छात्रों की संख्या 15,658 है जिनमें से 22 फीसदी छात्र दूसरे देशों के हैं।

यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज
यूनिवर्सिटी में आर्ट्स ऐंड ह्यूमैनिटीज, बायालॉजिकल साइंसेज, क्लिनिकल मेडिसिन, ह्यूमैनिटीज ऐंड सोशल साइंसेज, फिजिकल साइंसेज ऐंड टेक्नॉलजी समेत छह स्कूल हैं। इसमें 150 फैकल्टी और 18,605 छात्र हैं जिनमें से 35 फीसदी विदेशी छात्र हैं।


PunjabKesari
 

मैसचूसट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी
यहां करीब 1000 फैकल्टी मेंबर्स हैं और 11,000 अंडरग्रैजुएट एवं ग्रैजुएट स्टूडेंट्स हैं। टाइम्स हायर एजुकेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, छात्र प्रति स्टाफ सदस्य की औसत संख्या 8.8 और महिला-पुरुष छात्र अनुपात 37:63 है।

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
दुनिया में सबसे बड़ी ऐकडेमिक यूनिवर्सिटी हार्वर्ड कैंपस में स्थित है। यूनिवर्सिटी में 12 स्कूल, एक रैडक्लिफ इंस्टिट्यूट फॉर अडवांस्ड स्टडी, दो थिएटर्स और पांच संग्रहालय हैं। छात्र और स्टाफ रेशियो 8.8 है और इसके 25 फीसदी छात्र बाहर के देशों के हैं।

प्रिंसटन यूनिवर्सिटी
नैशनल मेडल ऑफ साइंस के 17 विजेता, 40 नोबेल विजेता और नैशनल ह्यूमैनिटीज मेडल पाने वाले पांच लोग यहां से पढ़ चुके हैं। यहां महिला और पुरुष छात्र का अनुपात 45:55 है और 23 फीसदी अंतरराष्ट्रीय छात्र यहां पढ़ते हैं।


PunjabKesari
 

इंपीरियल कॉलेज लंदन
मौजूदा समय में यहां 15,000 से ज्यादा छात्र और 8,000 स्टाफ है। यूनिवर्सिटी साइंस, इंजिनियरिंग, मेडिसिन और बिजनस में कोर्स कराती है। छात्र और स्टाफ का अनुपात 11.3 है और 52 फीसदी अंतरराष्ट्रीय छात्र हैं।


PunjabKesari
 

ईटीएच जुरिक
जुरिक में स्थित स्विस फेडरल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी को कंप्यूटर साइंस के लिए दुनिया में बेस्ट यूनिवर्सिटी माना जाता है। संस्थान में 16 विभाग हैं जो ऐकडेमिक इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च को अंजाम देते हैं। यहां पढ़ने वाले छात्रों की संख्या करीब 18,616 है और छात्र-स्टाफ अनुपात 14.9 एवं पुरुष-महिला अनुपात 31:69 है।

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया, बर्क्ली
इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1868 में हुई थी और यह सैन फ्रैंसिस्को में स्थित है। यहां करीब 27,000 अंडरग्रैजुएट और 10,000 पोस्टग्रैजुएट स्टूडेंट्स हैं। प्रत्येक स्टाफ मेंबर के हिसाब से करीब 12 छात्र हैं। यहां पुरुष छात्रों के मुकाबले महिलाओं की संख्या ज्यादा है जिनका अनुपात 52:48 है। करीब 16 फीसदी अंतरराष्ट्रीय छात्र पढ़ते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News