ये 5 आसान तरीकें कर सकते हैं, आपकी अंग्रेजी लिखने की स्किल्स को बेहतर

punjabkesari.in Sunday, Sep 04, 2016 - 06:49 PM (IST)

आज का दौर अंग्रेजी भाषा का है, लोगों में इसका क्रेज है । लेकिन अब सिर्फ़ भाषा का ज्ञान होना, उसे बोल पाना या पढ़ पाना ही काफ़ी नहीं है | उसे सही तरीके से लिखना भी जरूरी है ताकि आप अपनी बात एक सहज और सभ्य तरीके से दूसरों के सामने रख सकें | अगर आप अंग्रेजी में काम की ईमेल लिख रहे हैं या कॉलेज का कोई पेपर तो और भी ज़रूरी हो जाता है कि पढ़ने वाले के ऊपर आपकी एक बेहतरीन छाप छूट जाए | यहां दिए हुए तरीकों से आप इसे बेहतर बना सकतें हैं ।

1- एडिट करना


जहाँ शब्दों के स्पेलिंग ग़लत हैं उन्हें ठीक कर लो और जहाँ लगता है कि बेहतर शब्दों का इस्तेमाल हो सकता है, वो कर डालो| 

2-  दूसरा ड्राफ़्ट बनाना


यहाँ ज़रुरत है अपनी गलतियाँ सुधारने की और भाषा को सँवारने की । एक बार फिर से पढ़ो जो लिखा है और देखो कि क्या उसे और बेहतर ढँग से पेश किया जा सकता है? कोई नयी बात, नए तरीके से कही जा सकती है? वो सब काट डालो जो ज़रूरी नहीं है!

3- प्लैनिंग करना


कुछ भी लिखने से पहले ये सोचें कि क्या लिखना है, क्यों लिखना है और कैसे लिखना है? एक बार दिमाग़ में विचार साफ़ हो गए तो लिखते वक़्त ज़्यादा सोचना नहीं पड़ेगा और क़लम अपने-आप दौड़ेगी ।

4- अब लिख डालो


ये सारी तैयारी हो गयी तो फिर सब कुछ सलीके से लिख डालो | क्या पहले लिखना है, क्या बीच में आएगा और कैसे अंत होगा, इसका ख्याल रखते हुए कागज़ पर अपना एस्से या कॉलेज का पेपर लिख दो | 

5-  रिसर्च


सोच तो लिया कि क्या लिखना है लेकिन उसके बारे में अगर और भी जानकारी इकट्ठी करनी है तो उसके बारे में रिसर्च करो | आपके आईडिया को सुन्दर तरीके से प्रस्तुत करने के लिए आपके पास काफ़ी सामग्री इकट्ठी हो जाती है जिस से कि पढ़ने वाला समझ जाएगा कि आप हवा में तीर नहीं छोड़ रहे ।

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News