IIT की परीक्षा में इन 30 स्टूडेंट्स ने मारी बाजी, पढ़ें पूरी खबर

Sunday, Jun 11, 2017 - 05:32 PM (IST)

नई दिल्ली : आई.आई.टी. में ऐडमिशन की चाह और जे.ई.ई. अडवांस की परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स के इंतजार की घड़ी खत्म हो गई हैं। रिजल्ट घोषित हो चुका है। आईआईटी की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान सुपर-30 के सभी 30 विद्यार्थियों ने इस वर्ष आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) में सफलता पाई है। रिजल्ट के बाद संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार ने कहा है कि अब सुपर-30 का आकार और भी बड़ा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेहनत का नतीजा है जो परीक्षा में बच्चों ने सफलता पाई है। दरअसल, अबतक कुल 396 छात्रों ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा में पास हुए है।

जानकारी के मुताबिक, इस बार जो बच्चों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है वह बच्चे दैनिक मजदूर, सीमांत किसान और प्रवासी मजदूरों के हैं। बताया जा रहा है कि यह जो सुपर 30 छात्र हैं। यह चर्चित संस्थान गरीब परिवारों के 30 बच्चों का चयन करता है और उन्हें मुफ्त कोचिंग, भोजन और रहने की सुविधा देता है ताकि वे अपना ध्यान केवल आईआईटी-जेईई में सफल होने पर केंद्रित कर सके। इस कार्य में आनंद का पूरा परिवार उनका साथ देता है. उनकी मां घर में स्वयं सभी 30 बच्चों के लिए खाना बनाती हैं और उनके भाई प्रणव बच्चों को आईआईटी की तैयारी करवाते हैं। इस कार्य के लिए आनंद देश-विदेशों में ख्याति प्राप्त कर चुके हैं। 

Advertising