तो इस कारण खेलों का हुनर होने के बावजूद खेलों में भाग नहीं ले रहे विद्यार्थी

Thursday, Sep 07, 2017 - 09:22 AM (IST)

चुवाड़ी : प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए स्कूलों को तो अपग्रेड कर रही है लेकिन इन स्कूलों को भवन मुहैया नहीं करवाए जा रहे हैं। जिला चम्बा में भी बीते साढ़े 4 वर्ष में सरकार ने 42 स्कूलों को अपग्रेड किया है लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण इन स्कूलों को अपना भवन नसीब नहीं हो पाया है और सभी स्कूल किराए के भवनों में चल रहे हैं। वर्ष, 2013 से अब तक जिला के 42 स्कूलों को अपग्रेड किया गया है परंतु उसके बाद अब तक इन स्कूलों के लिए न तो जमीन की व्यवस्था हो पाई है और न ही भवनों के लिए बजट का प्रावधान हो पाया है जिस कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस बारे स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य व संबंधित पंचायत के प्रतिनिधि भी कई बार भवन निर्माण की मांग कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उक्त 42 स्कूलों में से केवल एक के लिए ही बजट का प्रावधान हो पाया है परंतु उसका भी अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है, वहीं दूसरी तरफ  स्कूलों के पास अपने भवन न होने के कारण यहां खेलों के लिए मैदान की सुविधा भी नहीं है। इस कारण इन स्कूलों में खेलों का आयोजन भी नहीं हो पा रहा है। इन स्कूलों के विद्यार्थियों  में खेलों का हुनर होने के बावजूद वे खेलों में भाग नहीं ले पा रहे हैं। खेलों के आयोजन पर भी प्रदेश सरकार हर वर्ष हजारों रुपए खर्च करती है लेकिन खेलों की तैयारियों के लिए मैदान न होने के कारण इन स्कूलों के विद्यार्थी खेलों में भाग नहीं ले पाते हैं। शिक्षा विभाग ने भी इन स्कूलों के लिए भवनों के लिए बजट की मांग कई बार सरकार से की है लेकिन अभी तक सरकार की झोली खाली ही दिख रही है।

Advertising