तमिलनाडु: 11वीं में एडमिशन के लिए नहीं होगी एंट्रेंस एग्जाम, 9वीं के अंकों के आधार पर मिलेगा एडमिशन

Thursday, Jun 10, 2021 - 05:30 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- तमिलनाडु सरकार ने 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए होने वाले एंट्रेस एग्जाम को रद्द करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा सरकार सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में सीटों की संख्या में 10-15 प्रतिशत की वृद्धि करेगी। अगर 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए बहुत ज्यादा एप्लीकेशन आते हैं, तो स्कूल नौवीं कक्षा के अंकों के आधार पर दाखिला दे सकते हैं। 

TN HSC+1 या कक्षा 11वीं के लिए प्रवेश प्रक्रिया जून के तीसरे सप्ताह में राज्य में प्रचालित शर्तों के अनुसार शुरू होगी। टीएन डीजीई द्वारा नियमत समय में शेड्यूल साझा किया जाएगा। गुरुवार को, सरकार ने स्कूलों को कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की अनुमति दी थी, क्योंकि कक्षा 10वीं की परीक्षा या TN SSLC परीक्षा 2021 को कोरोना के कारण रद्द कर दिया गया था। 

बता दें कि कोरोना के इस साल सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। जिसके बाद कई राज्य सरकारों ने भी बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है।

rajesh kumar

Advertising