यहां फर्जी कागजात लगाकर नौकरी पाने वाले शिक्षकों पर गिरेगी गाज

Tuesday, Jun 13, 2017 - 11:54 AM (IST)

भिंड : मध्यप्रदेश के  भिंड जिला कलेक्टर इलैया राजा टी ने जनपद पंचायत मेहगांव में फर्जी दस्तावेज का उपयोग कर नौकरी हासिल करने वाले आठ अध्यापकों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक इन अध्यापकों ने 2003 में मेहगांव जनपद पंचायत के जरिए फर्जीवाड़ा कर नौकरी हासिल की थी। बर्खास्त किए जाने वाले 8 अध्यापकों सहित 20 लोगों को विशेष न्यायालय ने 24 अगस्त 2016 को 5 साल कैद की सजा सुनाकर जेल भेज दिया था। कलेक्टर का निर्देश मिलने के बाद जनपद पंचायत ने इन अध्यापकों को बर्खास्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।  जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अतुल कुमार सक्सेना का कहना है कि नौकरी हासिल करने के बाद सिर्फ आठ शिक्षकों ने ही ज्वाइनिंग की थी। इस कारण सिर्फ इन्हें बर्खास्त किया जा रहा है।

Advertising