‘सार्वजनिक जीवन में भी आचार संहिता होनी चाहिए’

Tuesday, Oct 23, 2018 - 12:13 PM (IST)

नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के उच्च आदर्शों से युक्त कार्यशैली का उदाहरण देते हुए सार्वजनिक जीवन में भी आचार संहिता होने की जरूरत पर बल दिया है।

नायडू ने सोमवार को साल 2018 के लालबहादुर शास्त्री उत्कृष्टता सम्मान समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि भारत के महान सपूत के रूप में शास्त्री जी हमेशा मेरे प्रेरणास्रोत रहे। उन्होंने जिन आदर्श मूल्यों को अपने व्यवहारिक जीवन में लागू किया उसकी आज के परिप्रेक्ष्य में जरूरत को देखते हुए मुझे लगता है कि अब सार्वजनिक जीवन में रहने वाले लोगों के लिये भी आचार संहिता होनी चाहिए। उपराष्ट्रपति ने मशहूर संविधानविद फली एस नरीमन को लोक प्रशासन के क्षेत्र में हर साल दिये जाने वाले 19 वें लालबहादुर शास्त्री उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया। लाल बहादुर शास्त्री प्रबंधन संस्थान द्वारा यह सम्मान दिया जाता है। 

pooja

Advertising