भारतीय नौसेना में होनी है 100 से ज्यादा भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

Saturday, May 11, 2019 - 01:48 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना ने पायलट, ऑब्जर्वर और अन्य 121पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी इच्छा और योग्यता से इनके लिए अप्लाई कर सकते है। 

शैक्षिक योग्यता 
उम्मीदवार का चयन BE/ B.Tech/ B.Sc/ M.Sc/ बैचलर डिग्री होनी चाहिए। 

पदों की संख्या - 121 पद
SSC नौसेना आयुध निरीक्षण कैडर (NAIC)
SSC ATC
SSC ऑब्जर्वर
SSC पायलट (MR)
SSC लॉजिस्टिक्स
SSC X (IT)
SSC इंजीनियरिंग शाखा [सामान्य सेवा (GS)]
SSC विद्युत शाखा [सामान्य सेवा (GS)]
पीसी शिक्षा

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मई 2019 है। 
(18 मई से आवेदन शुरू होंगे)

चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा। 

आवेदन कैसे करें 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in  के जरिए 29 मई 2019 तक अप्लाई कर सकते है। लेकिन इनके लिए आवेदन प्रकिया 18 मई से शुरु होगी । 

bharti

Advertising