12वीं की दो टॉपरों में कई चीजें हैं कॉमन, IAS बनना सपना

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 01:44 PM (IST)

नई दिल्लीः आईएससी में ऑल इंडिया पर दूसरी रैंक लाने वाली तमन्ना दहिया और सीबीएसई की दूसरे नंबर की टॉपर अनुष्का चंद्रा में 12वीं क्लास में टॉप करने के अलावा भी कुछ चीजें कॉमन हैं। जैसे दोनों ने लेडी श्री राम (एलएसआर) कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई में दिलचस्पी दिखाई हैं। 
 


दहिया को आईएससी में 99.25 फीसदी अंक मिले हैं। वह ऐडमिशन के लिए अंबाला छावनी से आई हैं जहां उनके पिता कुलदीप दहिया, सेना फीसदी अंक मिले हैं। जहां उनके पिता कुलदीप दहिया, सेना में कर्नल, तैनात हैं। कर्नल ने टीओआई को बताया कि उनकी जॉब ऐसी है कि उसमें अकसर ट्रांसफर होता रहता है जिससे बच्चों को भी यहां से वहां शिफ्ट होते रहना पड़ता है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। इस चीज को देखते हुए तमन्ना को देहरादून के बोर्डिंग स्कूल में भेजा था ताकि वह अपनी पढ़ाई पर फोकस कर सकें। 

 

दहिया यहां रहकर सिविल सर्विसेज के अपने सपने को भी पूरा करना चाहती हैं। उनका मानना है कि मौजूदा कोर्स से उनको सही दिशा मिलेगी।  सीबीएसई की सैकेंड टॉपर अनुष्का चंद्रा भी आईएएस बनना चाहती हैं। चंद्रा कॉलेज में 12 बजे पहुंची थीं और दाखिला प्रक्रिया में उनको कोई दिक्कत नजर नहीं आई। उन्होंने बताया, 'मेरी पहली पसंद हमेशा एलएसआर रहा है क्योंकि पॉलिटिकल साईंस कोर्स के लिए यहां बेहतरीन फैकल्टीज हैं। 12वीं में 99.6 फीसदी आने से मुझे यहां एडमिशन मिलने का पूरा भरोसा था।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News