देश में 10,330 तकनीकी शिक्षा कॉलेज हैं जिनमें 37 लाख सीटें हैं मंजूर

Friday, Sep 08, 2017 - 01:21 PM (IST)

चंडीगढ़ : पिछले 5 वर्ष के दौरान जिन तकनीकी शिक्षा कालेजों का दाखिला 30 फीसदी से कम रहा है, उनको बंद कर दिया जाएगा। यह घोषणा आम्ल इंडिया कौंसिल फॉर टैक्नीकल एजुकेशन के वाइस चेयरमैन डा. एम.पी. पूनिया ने पत्रकारवार्ता में की। उन्होंने आंकड़े पेश करते हुए बताया कि इस समय देश में 10,330 तकनीकी शिक्षा कॉलेज हैं जिनमें 37 लाख सीटें मंजूर हैं। कौंसिल ने अकादमिक सैशन 2017-18 सरकारी व गैर-सरकारी कालेजों को 78 करोड़ रुपए मंजूर किए थे तथा 2018-19 के सत्र में और अधिक राशि मंजूर की जाएगी। पूनिया ने कहा कि तकनीकी शिक्षा कालेजों के कार्य की अचानक चैकिंग का कार्य भी शुरू किया जा रहा है तथा कौंसिल द्वारा निर्धारित नियमों में कमी मिलने पर कार्रवाई होगी।

पूनिया ने बताया कि स्टडी वैब ऑफ ऑक्टिव लॄनग फॉर यंग एक्सपाइरिंग माइंड्स की केंद्रीय योजना के तहत 20 प्रतिशत तकनीकी शिक्षा को ऑनलाइन व डिजीटल बनाने की योजना है। इसके तहत बीच में पढ़ाई छोडऩे वाले या किसी और कारण से पढ़ाई से असमर्थ हुए विद्यार्थियों के लिए तकनीकी शिक्षा कालेजों में 100 से लेकर 500 तक सीटें रखी जाएंगी जिसमें बाद दोपहर के समय में वोकेशनल कोर्स करवाए जाएंगे तथा इन विद्यार्थियों में से 75 फीसदी को भारत सरकार की प्रधानमंत्री पूर्विकास  योजना के तहत मुफ्त शिक्षा उपलब्ध करवाने के बाद नौकरी भी सुनिश्चित की जाएगी। 
 

Advertising