प्री प्राइमरी टीचर भर्ती : 8393 पदों के लिए फिर बढ़ी आवेदन करने की तारीख, जानें कब तक करें अप्लाई

Wednesday, Jun 23, 2021 - 04:45 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- पंजाब स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के एजुकेशन रिक्रूटमेंट बोर्ड (पीईआरबी) ने 8393 प्री-प्राइमरी टीचर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को फिर से आगे बढ़ा दिया है। मंगलवार को जारी हुए नोटिस के अनुसार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे  26 जून 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इससे पहले पीईआरबी ने पंजाब प्री-प्राइमरी टीचर भर्ती 2021 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 9 जून किया था। इन पदों लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2020 से शुरू हुई थी और 21 दिसंबर तक चली थी। 

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ 12वीं, नर्सरी टीचर एजुकेशन कोर्स में कम से कम एक साल का डिप्लोमा। 10वीं तक पंजाबी विषय पढ़ा होना जरूरी। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 दिसंबर 2020 को 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

आवेदन शुल्क 
एससी-एसटी वर्ग के लिए 500 रुपये। सामान्य व अन्य वर्ग के लिए 1000 रुपये। 

कैसे होगा चयन 
चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर बनी मेरिट से होगा। 

ऐसे करें आवेदन
विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट, educationrecruitmentboard.com पर उपलब्ध कराये गये या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। 

नोटिस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

rajesh kumar

Advertising