परीक्षा के लिए टॉपर्ज ने जूनियर्ज को दिए टिप्स

Friday, Jan 18, 2019 - 03:27 PM (IST)

अमृतसर (ममता): सी.बी.एस.ई. की 12वीं की फरवरी माह में होने वाली परीक्षा को लेकर जहां विद्यार्थी तैयारी में जुटे हैं वहीं उनके मन से परीक्षा का डर दूर करने के लिए पंजाब केसरी द्वारा उनके सीनियर्ज और स्कूल के प्रिंसीपल से परीक्षा की तैयारियों संबंधी टिप्स लिए जा रहे हैं। इसी के तहत पंजाब केसरी की टीम ने रणजीत एवेन्यू स्थित माधव विद्या निकेतन स्कूल का दौरा किया।  


प्रिंसीपल अजय चौधरी के अनुसार अक्सर विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी के लिए स्कूल से छुट्टियां करने लग जाते हैं लेकिन यह सही नहीं है बल्कि वे नियमित रूप से स्कूल आएं और कक्षा में बैठकर तैयारी करें। अपने अध्यापकों की सहायता लें और सहपाठियों के साथ विषय के बारे में चर्चा करें। 

 

-अगर संभव हो तो अपने सीनियर्ज से परीक्षा के बारे में सलाह लें।

-सी.बी.एस.ई. के सैंपल पेपरों से परीक्षा की तैयारी करें।

-डेटशीट के अनुसार टाइम टेबल बनाकर तैयारी करें और रोजाना 5 से 6 घंटे पढ़ें।

-मुश्किल विषयों की तैयारी पहले करें और उनको ज्यादा समय दें।

-परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ विद्यार्थी स्वयं को तनाव मुक्त रखने के लिए व्यायाम करें। इसके अतिरिक्त वे एक घंटा रुचिपूर्ण संगीत सुनकर भी अपना तनाव दूर कर सकते हैं।

 

12वीं के पूर्व टॉपर्ज 

 

मेघा
स्कूल में आर्ट्स गु्रप के साथ 78 प्रतिशत अंक हासिल किए। अब एस.आर. गवर्नमैंट कालेज से ग्रैजुएशन कर रही है।


मानसी काकरिया

स्कूल में मैडीकल ग्रुप के साथ 70 प्रतिशत अंक हासिल किए। अभी नीट की तैयारी कर रही है।
 

pooja

Advertising