इस स्कल में पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य अंधकार में

Monday, Jul 10, 2017 - 09:38 AM (IST)

शिमला : जिला शिमला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जनेड़घाट में कक्षा छठी से 10वीं तक केवल 4 अध्यापक पढ़ा रहे हैं लेकिन इन 4 अध्यापकों में से एक अध्यापिका प्रशिक्षित स्नातक विज्ञान की प्रतिनियुक्ति विभाग ने राजकीय उच्च पाठशाला चौड़ा मैदान जिला शिमला में की है जबकि दूसरी अध्यापिका की प्रतिनियुक्ति राजकीय माध्यमिक पाठशाला ठूंड संगम पाठशाला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जनेड़घाट में की गई है। हैरत यह है कि ठूंड पाठशाला में छात्र-छात्राओं की संख्या शून्य है। ये आरोप जनेड़घाट स्कूल प्रबंधन समिति ने जड़े हैं। प्रबंधन समिति का आरोप है कि यही नहीं तीसरे अध्यापक की नियुक्ति निर्वाचन आयोग द्वारा बी.एल.ओ. के रूप में की गई है।


मांगों को लेकर 15 दिन का अल्टीमेटम
इसी तरह चौथा अध्यापक गंभीर रूप से बीमार है।  समिति का कहना है कि इस समय छठी से 10वीं तक पढ़ाने वाले अध्यापकों की संख्या शून्य है। पाठशाला में इस समय गणित, संस्कृत, विज्ञान, कला अध्यापक, शारीरिक शिक्षा अध्यापक, लिपिक, वरिष्ठ सहायक व सेवादार के पद लगभग 2 वर्षों से खाली चल रहे हैं। पाठशाला प्रबंधन समिति ने बार-बार विभाग व सरकार से इस समस्या को उठाया लेकिन आज तक कोई भी कदम नहीं उठाया गया। पाठशाला प्रबंधन समिति जनेड़घाट ने विभाग व सरकार को यहां मांगों को लेकर 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है कि वह समस्या का समाधान करे, साथ ही चेतावनी दी कि यदि मांगों पर गौर न किया गया तो समिति स्कूल में तालाबंदी व आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।
 

Advertising