UPSC-प्री पास करने वाले प्रत्याशियों को इस राज्य की सरकार देगी 1 लाख

Saturday, May 12, 2018 - 04:36 PM (IST)

नई दिल्ली अब यूपीएससी प्री पास करने वाले एसी और एसटी प्रत्याशियों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे। जी हां, बिहार मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई एक बैठक में सरकार ने एससी-एसटी छात्र और छात्राओं को कई अनोखी सौगात देने का फैसला किया है।


सीएम नीतिश कुमार के नेतृत्व में हुई इस बैठक में यूपीएससी और बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी की प्रिलिम्स पास करने वाले एससी और एसटी प्रत्याशियों को प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया गया। 

इस मामले को लेकर बुधवार को राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना’ के तहत यूपीएससी प्रिलिम्स पास करने प्रत्याक्षियों को एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जबकि वहीं, बीपीएससी प्रिलिम्स पास करने प्रत्याशियों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
 

pooja

Advertising