मध्य प्रदेश में रविवार को होगा Super 100 का सलेक्टिव एग्जाम

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 04:52 PM (IST)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स के लिए लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सुपर-100 योजना संचालित की जा रही है। इसमें सलेक्ट होने वाले स्टूडेंट्स को रहने की सुविधा के साथ स्पेशल कोचिंग की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है ताकि वे कंपीटिटिव एग्जाम में सफल हो सकें। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यह सलेक्टिव एग्जाम रविवार एक जुलाई को होगा। सुपर-100 सलेक्टिव एग्जाम में मैथ और जीव-विज्ञान ग्रुप का कंबाइंड पेपर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा।

 

कॉमर्स ग्रुप का एग्जाम दोपहर दो बजे से दोपहर 3.30 बजे तक होगा। स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड स्कूल के प्रिंसीपल को उपलब्ध करा दिए गए हैं। गौरतलब है कि सुपर-100 योजना भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय, शिवाजी नगर और इंदौर के शासकीय मल्हाराश्रम विद्यालय में संचालित हो रही है।


 
योजना में सलेक्ट होने वाले स्टूडेंट्स को हॉस्‍टल के साथ विशेष कोचिंग की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है, जिससे स्टूडेंट देश के प्रतिष्ठित व्यवसायिक संस्थाओं आईआईटी और मेडिकल कॉलेजों के एंट्रेंस एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर प्रवेश ले सकें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News