इस स्कूल में टी.जी.टी. नॉन मैडीकल का पद रिक्त

Tuesday, Feb 14, 2017 - 04:12 PM (IST)

नई दिल्ली : राजकीय माध्यमिक पाठशाला जंगलवाड़ में 10 माह से टी.जी.टी. नॉन मैडीकल का पद रिक्त चल रहा है जिस कारण बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में इस स्कूल में लगभग 200 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं परंतु इस अध्यापक का पद खाली होने के चलते बच्चे गणित व साइंस जैसे महत्वपूर्ण विषयों की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। अभिभावकों सोभिया राम, प्रकाश, बिहारी,  घिंद्रो, राजू, नरैणू, रमेश, हंसो व जगदीश आदि का कहना है कि बच्चों की वाॢषक परीक्षाएं सिर पर हैं और ऐसे में गणित व साइंस विषयों की पढ़ाई नहीं कर पाने के चलते बच्चे परीक्षा कैसे देंगे, इस बात की उन्हें चिंता सताने लगी है। अभिभावकों ने सरकार व विभाग से मांग की है कि बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए शीघ्र स्कूल में खाली चल रहे टी.जी.टी. नॉन मैडीकल के पद को भरा जाए ताकि बच्चे  पढ़ाई सुचारू रूप से कर सकें।

Advertising