इस मंत्री ने कहा, नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाती है नौकरियों की ऐसी पेशकश

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2017 - 10:10 AM (IST)

चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल ने आज पंजाब सरकार तथा तकनीकी मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को कहा है कि वह विद्यार्थियों को नौकरियां दें न कि प्रदेश में लागू न्यूनतम वेतन के नियमों से भी कम पैसों पर काम करने के लिए कह कर उनका अपमान करें। पूर्व मंत्री व अकाली दल के प्रवक्ता डा. दलजीत सिंह चीमा ने आज कहा कि सरकार और इसके तकनीकी मंत्री कंपनियों को इस बात की इजाजत दे रहे हैं कि वे टैक्नीकल डिप्लोमा और डिग्रियां प्राप्त विद्यार्थियों को राज्य द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन से भी कम पैसों पर भर्ती कर लें। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा वाॢषक भर्ती तहत विद्यार्थियों को 6000 से 9000 रुपए तक प्रतिमाह की नौकरियों की पेशकश की गई है। पूर्व मंत्री ने कहा कि नौकरियों की ऐसी पेशकश नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News