इस दिन जारी होगा UGC NET का परिणाम, डायरेक्ट लिंक से कर पाएंगे चेक

Thursday, Jun 27, 2019 - 10:39 AM (IST)

नई दिल्ली: हर साल लाखों स्टूडेंट्स यूजीसी नेट परीक्षा में हिस्सा लेते है। बता दें कि इन परिणामों का इंतजार कर रहे स्टूडेंट का  इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। इस बार यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट जुलाई के दूसरे हफ्ते में जारी किया जा सकता है। इस साल यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 20-21 जून और 24 से 26 जून 2019 में आयोजित किया गया था। यूजीसी नेट की ये परीक्षा विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के पदों को भरने के लिए ली जाती है। 

गौरतलब है कि इस बार परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक किया गया था। इस साल पहली बार हुआ था जब पेपर 1 और 2 के बीच में कोई ब्रेक नहीं दिया गया था। दोनों पेपर हल करने के लिए आवेदकों को 3 घंटे का समय दिया गया था। 

ऐसे कर पाएंगे चेक 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।
 

Riya bawa

Advertising