14 मई को घोषित किये जायेंगे आईसीएसई और आईएससी के नतीजे

Tuesday, May 08, 2018 - 06:54 PM (IST)

नई दिल्ली : आईसीएसई की दसवीं कक्षा एवं आईएससी की 12 कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम 14 मई को घोषित किये जायेंगे । परीक्षा आयोजित करने वाली द काउंसिल फार इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट  एक्जामिनेशंस अपराह्न तीन बजे परीक्षाफल की घोषणा करेगी । यह परिणाम काउंसिल की वेबसाइट सीएआरईईआरएस पोर्टल के जरिये उपलब्ध कराये जायेंगे।छात्र मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिये भी अपने परीक्षा परिणाम मंगावा सकते हैं । इसके लिए छात्रों को मोबाइल में आईसीएसई अथवा आईएससी टाइप कर यूनिक आईडी नंबर लिखना होगा और फिर उसे 9248082883 पर भेज देना होगा ।       

गौरतलब है कि  काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने परीक्षाओं में पास होने के लिए जरूरी प्रतिशत में बदलाव किए हैं । इन बदलावों को शैक्षणिक वर्ष 2019 से लागू करने का निर्णय लिया है । नए नियम के मुताबिक, आईसीएसई परीक्षा या कक्षा 10 के लिए पास अंक 33% होगा और आईएससी परीक्षा या कक्षा 12 के लिए पास अंक 35% होगा । सीआईएससीई ने देश के अन्य बोर्डों को भी इन बदलावों को मानने के लिए कहा है ।

bharti

Advertising