स्नातक पास के लिए नौकरी का मौका, 16 फरवरी से पहले करें अावेदन
punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2017 - 03:31 PM (IST)

नई दिल्ली: क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, जंगलीघाट, पोर्ट ब्लेयर ने युवा, गतिशील और प्रतिभावान उम्मीदवार से अनुबंध के आधार पर डाटा एंट्री आॅपरेटर के कुल रिक्त 02 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
पोस्ट- डाटा एंट्री आॅपरेटर
कुल पद- 02
नौकरी स्थान- पोर्ट ब्लेयर, अंडमान एवं निकोबार
चयन प्रक्रिया- फिजिकल, स्किल टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर
एेज- 27 वर्ष
सैलरी-16,000/- रूपए प्रति माह
शैक्षणिक योग्यता- मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास के साथ कंप्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा या सर्टिफिकेट और अंग्रेजी टंकण में 30 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए।
आवेदन कैसे करें- योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, सभी शैक्षणिक, अनुभव प्रमाण पत्रों, अन्य जरूरी दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियों के साथ 16 फरवरी 2017 से पहले आवेदन कर सकते हैं।
पता- रिसर्च आॅफिसर इंचार्ज आॅफिस, रिजनल रिसर्च सेंटर आॅफ आयुर्वेद, क्वार्टर नंबर- जेजीई/28 टाइप-II, नियर आयुष हाॅस्पिटल, जंगलीघाट, पोर्ट ब्लेयर- 744 103 (अंडमान एवं निकोबार).
अंतिम तिथि- 16 फरवरी 2017