चिकित्सा के क्षेत्र में सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौक़ा

Saturday, Feb 25, 2017 - 03:11 PM (IST)

नई दिल्ली : हमारे देश में बेरोजगारों की कोई कमी नहीं है। बहुत सारे एेसे लोग हैं जिन्हें पढ़े लिखे होने के बाद भी कोई काम नहीं मिल पाता। लेकिन अापकी यह परेशानी दूर होने वाली है। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के तहत हाल ही में उत्तराखंड के युवा, गतिशील एवं ऊर्जावान उम्मीदवारों से सीनियर रेजिडेंट एवं जूनियर रेज़िडेंट के रिक्त कुल 19 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

पोस्ट और पद
सीनियर रेजिडेंट (10) 
जूनियर रेज़िडेंट (9)
कुल -19 पद
एेज- सीनियर रेजिडेंट  43 वर्ष
जूनियर रेज़िडेंट (40 वर्ष)
सैलरी - सीनियर रेजिडेंट  15600-39100 + ग्रेड पे 6600 रुपए
जूनियर रेज़िडेंट - 15600-39100 + ग्रेड पे 5400 रुपए

सीनियर रेजिडेंट
शैक्षणिक योग्यता -  किसी प्रतिष्ठित संस्थान से एमडी/ एमएस या डीएनबी की डिग्री उत्तीर्ण किया होना चाहिए।

जूनियर रेज़िडेंट 
शैक्षणिक योग्यता - उम्मीदवारों को भारतीय चिकित्सा परिषद की ओर से प्रमाणित संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री पारित की होना चाहिए।

कैसे करें अावेदन-  इच्छुक उम्मीदवार 10 मार्च 2017 से पहले आवेदन कर सकते हैं।

अंतिम तिथि- 7मार्च 2017

Advertising