ममता ने रखी मुंगपू ग्रीनफील्ड यूनिवर्सिटी की आधारशिला

punjabkesari.in Wednesday, Sep 05, 2018 - 02:36 PM (IST)

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा पर गयीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को मुंगपू में ग्रीनफील्ड यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी। सुश्री बनर्जी ने गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक भी की। समीक्षा बैठक के बाद ममता ने सरकारी कार्यक्रम में मुंगपू में ग्रीनफील्ड यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी। 

जीटीए के साथ समझौते के अनुसार केंद्र सरकार को पहाड़ी क्षेत्र में एक केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलना है। उल्लेखनीय है कि कुर्सियांग की डॉव हिल्स को शिक्षा क्षेत्र के हब के रूप में विकसित किया गया है। यहीं पर द हिमालयन सेंटर ऑफ प्रेजीडेंसी यूनिवर्सिटी की स्थापना की जा रही है। मुंगपू में नयी यूनिवर्सिटी खुलने से पहाड़ी क्षेत्र में शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News