ये खबर पढ़ते ही जागेगी रोजगार पाने वालों की किस्मत क्योंकि...निकली बंपर भर्तियां

Thursday, Jul 20, 2017 - 11:11 AM (IST)

नई दिल्ली: नौकरी का इंतजार कर रहे युवाअों के लिए अच्छी खबर है। स्टाफ सलेक्शन कमिशन (SSC) ने कई पदों पर भर्ती के लिए अावेदन मांगे है। इच्छुक उम्मीदवार तय सीमा तक अावेदन कर सकते है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत मौसम विज्ञान प्रक्षेण, मौसम पूर्वानुमान और भूकम्प विज्ञान का कार्यभार संभालने वाली सर्वप्रमुख एजेंसी है। दरअसल, मौसम विज्ञान विभाग का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है. इस विभाग के द्वारा भारत से लेकर अंटार्कटिका भर में सैकड़ों प्रक्षेण स्टेशन चलाएजाते है।

जाने क्या हैं पोस्ट और पदों की संख्या - 1102
Scientific Assistant

चयन प्रक्रिया - कंप्यूटर आधारित परीक्षा

एेज क्या होनी चाहिए 
30

परीक्षा की तिथि - 20, 27- नवंबर 2017

परीक्षा का अधिक जानकारी देखें 
1 परीक्षा 200 अंकों की होगी, जिसमें 200 सवाल होंगे
2 परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी.
3 प्रश्न पत्र दो हिस्सों में बंटा होगा पार्ट-1 और पार्ट-2

Ads by ZINC
पार्ट-1 में भी चार हिस्से होंगे और प्रत्येक पार्ट 25 मार्क्स होगा।
पार्ट-1 में जनरल इंटेलिजेंस एंड रिजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्ट‍िट्यूड, इंग्ल‍िश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रीहेंशन, जनरल अवेयरनेस.
पार्ट-2 भी 100 मार्क्स का होगा. इसमें फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकॉम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग।

रिजल्ट का पता करें 
इस SSC परीक्षा लेने के बाद कैटगरी के आधार पर मेरिट सूची सूची तैयार करेगी और उसे भारतीय मौसम विज्ञान विभाग को सौंप देगा। बताया जा रहा है कि रिजल्ट की घोषणा भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ही करेगा।

पता - कैंडिडेट्स योग्यता, एप्लीकेशन प्रोसेस, परीक्षा सेंटर की सूची आदि की पूरी जानकारी के लिए एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिफिकेशन देखें।

कैसे करें अावेदन - इच्छुक उम्मीदवार इस वेबसाइट पर ssc.nic.in 4/8/2017 तक अानलाइन अावेदन कर सकते है।

Advertising