सरकारी टीचर बनने का सपना यहां हो सकता है पूरा, सैलरी 78,910

Friday, Apr 21, 2017 - 01:42 PM (IST)

नई दिल्ली :  हम में से बहुत सारे लोग एेसे होते है जो सरकारी टीचर बन कर बच्चों का भविष्य बनाने का सपना देखते है।अगर आप भी सपना भी टीचर बनने का है और आप टीचिंग में ही अपना करियर बनाना चाहते है तो आपके लिए Telangana State Public Service Commission (TSPSC) ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (TGT) पदों पर आवेदन मांगे हैं।

संस्थान का नाम 
Telangana State Public Service Commission (TSPSC)

कुल - 4362

पोस्ट - ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (TGT)

शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन में 60% मार्क्स प्राप्त किए हो. साथ ही B.Ed की डिग्री का होना भी अनिवार्य है।

एेज -18 से 44 साल

चयन प्रकिया - स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर चयन होगा।

सैलरी - 28,940 से Rs 78,910

कैसे करें आवेदन - इच्छुक उम्मीदवार Telangana State Public Service Commission (TSPSC) की ऑफिशयली वेबसाइट www.tspsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

अंतिम तिथि  - 4 मई 2017

Advertising