ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में ‘इलीटिस्ट’ स्कॉलर्स गाऊन हटाने की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2017 - 09:22 AM (IST)

लंदन : ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के छात्र परीक्षा में पहने जाने वाले ‘इलीटिस्ट’ स्कॉलर्स गाऊन हटाने की मांग कर रहे हैं। यह गाऊन स्नातक के वे छात्र पहनते हैं जिनके पास स्कॉलर प्रमाण पत्र होता है या फिर जिन्होंने पिछली परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त किया होता है। छात्रों का कहना है कि इस लबादे से कुछ छात्रों में हीन भावना आती है और वह खुद को कमतर आंकते हैं। विश्वविद्यालय नियम के तहत परीक्षा के दौरान ज्यादातर स्नातक छात्र स्लीवलैस गाऊन पहनते हैं जबकि स्कॉलर प्रमाण पत्र वाले या पहले साल बेहतरीन अंक पाने वाले छात्र लंबे स्लीव वाले गाऊन पहन सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News