किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास कर सकते हैं डी फार्मेसी का कोर्स

Thursday, Aug 09, 2018 - 09:43 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): पंजाब सरकार से मान्यता प्राप्त संगरूर आयुर्वैदिक कॉलेज, डिफैंस कॉलोनी नजदीक ग्रेवाल चौक, मालेरकोटला में डी-फार्मेसी (उपवैद) कोर्स करने के लिए सैशन 2018-19 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है। कॉलेज प्रिंसीपल डा. मनीषा बावा ने बताया कि यह कोर्स करके विद्यार्थी सरकारी नौकरियां भी प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि आयुर्वैदिक डिस्पैंसरियों में इसकी भारी मांग है। कोर्स करने के उपरांत अपना मैडीकल स्टोर भी खोल सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास विद्यार्थी डी फार्मेसी में रजिस्ट्रेशन करवाकर अपना कीमती साल बचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पिछड़ी और अनुसूचित श्रेणियों के विद्यार्थी कालेज द्वारा चलाई जा रही वजीफा योजना का पूरा लाभ उठा सकते हैं और दूरदराज के विद्यार्थियों के लिए बस पास की सुविधा के साथ-साथ हॉस्टल सुविधा भी उपलब्ध है।

Sonia Goswami

Advertising