अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भारत का नाम भी शामिल, जानें पूरी खबर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 01:19 PM (IST)

नई दिल्ली: देश के दो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) समेत तीन उच्च शिक्षण संस्थान इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय क्यू एस रैंकिंग में टॉप 200 उच्च शैक्षणिक संस्थान में आ गए है। इन तीनों संस्थानों में आईआईटी मुंबई 162वें, आईआईटी दिल्ली 172वें तथा भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु 170वें स्थान पर है। गत वर्ष आईआईटी मुंबई 179वें स्थान पर था जो इस बार 17 पायदान ऊपर स्थान प्राप्त किया है। जबकि आईआईटी दिल्ली पिछले साल की तरह उसी पायदान पर है।

PunjabKesari

दो सौ और तीन सौ पायदान के बीच तीन और आईआईटी हैं जिनमें आईआईटी मद्रास गत वर्ष की तरह 264वें स्थान पर आईआईटी खड़गपुर 295वें तथा आईआईटी किन्नौर 283वें स्थान पर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय 487वें तथा आईआईटी गुवाहाटी 472वें स्थान पर हैं। जाधवपुर विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया, अलीगढ़, बीएचयू, हैदराबद विश्वविद्यालय, ओपी जिंदल, थापर और एमिटी विश्वविद्यालय 1000 पायदान के भीतर हैं। इस तरह टॉप एक हज़ार उच्च शिक्षण संस्थानों में भारत के 27 शिक्षण संस्थान शामिल हैं। इस बीच केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सभी संस्थानों को बधाई दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News