ये शख्स निकला था घर से 50 रुपए लेकर, अाज खड़ी की करोड़ों की company

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2017 - 10:58 AM (IST)

नई दिल्ली : अगर इरादे हो नेक, हौसला हो साथ, दिल में हो कुछ कर गुजरने का जज्बा, तो हर मंजिल हो जाती है आसान। इसकी जीती जागती मिसाल हैं पीएनसी मेनन। महज 50 रुपए लेकर घर से निकले मेनन ने कैसे खड़ी कर दी 10 हजार करोड़ की कंपनी, हम बता रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, केरल में जन्में मेनन का सफर बचपन से ही मुश्किलों भरा रहा है। वह जब 10 साल के थे तभी पिता की मृत्यु हो गई। उसके बाद परिवार पर परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ा। आर्थिक तंगी के कारण बीच में  ग्रेजुएशन छोड़नी पड़ी  और आस-पास की दुकानों में काम करने लगे। दरअसल, इस दौरान उनकी मुलाकात एक शख्स से हुई जिसने उन्हें ओमान आ कर काम करने का न्योता दिया। बिना किसी जान-पहचान के अनजान शहर में जाना कोई छोटी बात नहीं है, लेकिन मेनन ने यह रिस्क लिया।

बता दें कि जेब में सिर्फ 50 रुपए लेकर वह ओमान पहुंच गए। कुछ दिन वहां काम करने के बाद उन्होंने किसी तरह से साढ़े तीन लाख रुपए का लोन लेकर अपनी इंटीरियर डोकोरेशन की दुकान खोली। मेनन के काम को काफी लोगों ने सराहा और धीरे-धीरे उन्हें बड़े प्रोजेक्ट्स भी मिलने लगे। उनका सबसे पहला बड़ा प्रोजेक्ट था जब उन्होंने ब्रुनेई के सुल्तान का घर डिजाइन किया। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। इंफोसिस के ऑफिस से लेकर कई बड़ी-बड़ी इमारतें डिजाइन कर चुके हैं मेनन। ताज्जुब की बात ये है कि उनके पास इंटीरियर डिजाइनिंग में कोई डिग्री नहीं है। बताया जा रहा है कि मेनन की कंपनी 'शोभा डेवलपर्स' की कीमत 10 हजार करोड़ से भी ज्यादा है। रियल स्टेट में इस कंपनी का काफी नाम है। मेनन को अपनी कामयाबी और चैरिटी के लिए कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News