अटल के भाषणों की पुस्तक सर्वाधिक पसंद की गई

punjabkesari.in Monday, Sep 03, 2018 - 01:53 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रगति मैदान में आईटीपीओ और एफआईपी के तत्वावधान में आयोजित 24वें दिल्ली बुक फेयर के आखिरी दिन भारी संख्या में पुस्तक प्रेमी पहुंचे और जबरदस्त छूट का फायदा उठाते हुए जमकर खरीदारी की। हाल यह रहा कि हॉल भीड़ से खचाखच भर गया। बता दें कि 9 दिन चले इस फेयर में पहली बार सभी 120 प्रकाशक के स्टॉल पर भारी भीड़ देखी गई।

फ्री एंट्री का फायदा पुस्तक प्रेमियों ने जमकर उठाया। सूचना प्रसारण मंत्रालय की स्टॉल से पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के भाषणों की छह सीरीज लोगों की पहली पसंद रही। आखिरी दिन आईटीपीओ और एफआईपी की ओर से अवार्ड भी प्रकाशकों को बांटा गया। जहां हिंदी भाषा के बेहतर डिसप्ले के लिए नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया को गोल्ड अवॉर्ड दिया गया। वहीं अंग्रेजी भाषा के लिए जाइको प्रकाशक को दिया गया। क्षेत्रीय भाषा के लिए सूचना प्रसारण मंत्रालय को गोल्ड अवॉर्ड दिया गया। वहीं स्टेशनरी गिफ्ट स्टॉल के बेहतर डिसप्ले के लिए लिए उपकार स्टेशनरी को गोल्ड अवॉर्ड दिया गया। कुल मिलाकर 13 प्रकाशकों को गोल्ड, सिल्वर, कांस्य अवॉर्ड दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News