बेंगलुरू छात्र बना ‘ब्रेकथ्रू जूनियर चैलेंज’ का विजेता, जीते 4,00,000 डॉलर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 10:30 AM (IST)

बेंगलुरू: वैश्विक विज्ञान वीडियो के ‘ब्रेकथ्रू जूनियर चैलेंज’ की चौथी वार्षिक प्रतियोगिता जीतने वाले समय गोदिका को उनके, उनके परिवार और उनके स्कूल के लिए 4,00,000 अमेरिकी डॉलर इनाम में दिए जाएंगे।     

PunjabKesari

अमेरिका के ‘ब्रेकथ्रू प्राइज’ ने कोरमंगल स्थित ‘नेशनल पब्लिक स्कूल’ के छात्र गोदिका को ‘ब्रेकथ्रू जूनियर चैलेंज’ का इस साल का विजेता घोषित किया।  उसने ‘लाइफसाइंस’ श्रेणी में सर्केडियन रिदम पर वीडियो बनाई थी, जो कि दैनिक क्रिया में शारीरिक, मानसिक और व्यवहारिक परिवर्तन होते हैं।  समय ने कहा कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेना और अब ‘ब्रेकथ्रू जूनियर चैलेंज’ जीतना उनके लिए जिंदगी बदलने वाला अनुभव रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News