20 स्कूलों में किया आवेदन एक में भी नहीं आया नाम

Friday, Mar 01, 2019 - 02:25 PM (IST)

नई दिल्ली (पुष्पेंद्र मिश्र) : राजधानी के निजी व मान्यता प्राप्त स्कूलों में चल रहे नर्सरी, केजी व पहली कक्षा के दाखिलों में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईडब्ल्यूएस कैटेगरी) की पहली सूची शिक्षा निदेशालय ने बीते बुधवार 27 फरवरी को जारी कर दी है। लेकिन कई अभिभावकों के बच्चों का नाम इस सूची में नहीं आने से परेशान हैं। उनकी परेशानी का कारण भी वाजिब है।

 

मालवीय नगर की एक अभिभावक उमा का कहना है कि वह डिस्एडवांटेज गु्रप में पिछले 2 साल से लगातार आवेदन कर रही हैं। बीते साल जहां उन्होंने 20-22 स्कूलों को आवेदन में शामिल किया था। वहीं इस साल 18-20 स्कूलों को चुना था। लेकिन किसी भी स्कूल में उनका नाम नहीं आया। इनके बच्चे की उम्र अब 5 साल से ऊपर हो गई है। जहां बच्चा पहले नर्सरी में दाखिले के योग्य था दो साल ड्रॉ में नाम नहीं आने से वह अब केजी और पहली कक्षा में आवेदन लायक ही बचा है। इसके अलावा नवोदय हेल्पलाइन पर बीते 2 दिनों में सैकड़ों अभिभावकों ने ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की दूसरी सूची कब जारी होगी यह जानना चाहा है। इसका एक कारण यह भी है कि दिल्ली के निजी व मान्यता प्राप्त तकरीबन 1700 स्कूलों में 25 फीसदी कोटा इस वर्ग के लिए आरक्षित है। तो तकरीबन सभी सीटें 1.25 लाख हैं। लेकिन निदेशालय कई ड्रॉ आयोजित कर इस वर्ग की सभी सीटें जरूर भर सकता है। इस मसले पर नर्सरी एडमिशन डॉट कॉम के संस्थापक सुमित वोहरा कहते हैं कि उन्हें 25-30 अभिभावकों ने पूछा है कि कब तक निदेशालय दूसरी सूची जारी करेगा। निदेशालय को अधिसूचना जारी कर यह स्पष्ट कर देना चाहिए। अप्रैल में दाखिले बंद हो जाएंगे इसलिए इन अभिभावकों के पास भी ज्यादा समय नहीं है अगर दूसरी सूची देर से जारी हुई तो यह दाखिला सत्र 2019-20 निकल जाएगा फि र ये अभिभावक कहीं दाखिला नहीं ले पाएंगे।

pooja

Advertising