दाखिला अब 2 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 01:16 PM (IST)

नई दिल्ली : शिक्षा निदेशालय ने चिल्ड्रेन विद स्पेशल नीड्स (सीडब्ल्यूएसएन) कैटेगरी की नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में बदलाव करते हुए वीरवार को इस कैटेगरी की नई तिथियों की घोषणा की। अब सीडब्ल्यूएसएन कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले अभिभावक अपने बच्चों का आवेदन 2 मार्च तक कर सकते हैं। पहले यह तिथि 14 फरवरी निर्धारित की गई थी। 


सीडब्ल्यूएसएन का पहला कम्प्यूटराइज्ड ड्रॉ अब 7 मार्च को निकाला जाएगा। पहले इस ड्रॉ की तिथि 21 फरवरी तय की गई थी। बता दें सीडब्ल्यूएसएन कैटेगरी को राजधानी के सभी निजी व मान्यता प्राप्त स्कू लों के लिए ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटेगरी को मिले 25 फीसदी कोटे के अंतर्गत रखा गया है। इस कोटे में चिल्ड्रेन विद डिसेबिलिटीज कैटेगरी के लिए 3 फीसदी कोटा आरक्षित रखा गया है। पिछले साल इस वर्ग में आवेदन कम आने के कारण 1100 सीटें खाली रह गई थी। इस वर्ग के लिए इस साल लगभग 4500 से अधिक सीटें आरक्षित हैं।    

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News