जामिया में डिस्टेंस मोड के दाखिले जुलाई के दूसरे हफ्ते से शुरू

Thursday, Jul 04, 2019 - 05:11 PM (IST)

नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया के सेंटर फार डिस्टेंस एंड ओपन लर्निंग (सीडीओएल) की ओर से डिस्टेंस मोड प्रोग्राम के तहत चलाए जा रहे विभिन्न कोर्स के  2019-20 सत्र के दाखिले, जुलाई 2019 के दूसरे हफ्ते से शुरू होंगे। इन कोर्स की जानकारी, प्रॉस्पेक्टस और एप्लिकेशन फार्म यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। 

दाखिले की सारी औपचारिकताएं पूरी करने की आखिरी तारीख, 31 अगस्त है। एक महत्वपूर्ण क़दम के तहत, यूजीसी ने सीडीओएल के सबसे मकबूल कोर्स बीए जनरल प्रोग्राम की मान्यता को बहाल कर दिया है और साथ ही जामिया के अगले वर्ष 100 साल पूरे होने के मौके पर, डिस्टेंस कोर्स में एमबीए प्रोग्राम को शुरू करने को भी मंजूरी दे दी है। 

जामिया पहला अकादमिक संस्थान है जो डिस्टेंस मोड लर्नर्स में सीबीसीएस आधारित सेमिस्टर सिस्टम शुरू कर रहा है। पोस्ट ग्रेजुएट के सभी अध्ययन कार्यक्रम, सीबीसीएस आधारित सेमिस्टर मोड के तहत होंगे और यूनिवर्सिटी के सामान्य मोड प्रोग्रामों की तर्ज पर ही इसके कैरिकुलम, स्लेबस और इम्तेहान होंगे। हालांकि, जैसा कि व्यवहार में है, अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम सालाना आधार पर ही होंगे।


 

Riya bawa

Advertising