टॉप 100 एशियाई यूनिवर्सिटी रैंकिंग में पहुंचा तेजपुर विश्वविद्यालय

Friday, Feb 09, 2018 - 12:24 PM (IST)

नई दिल्ली : विश्व यूनिवॢसटी रैंकिंग में तेजपुर विश्वविद्यालय अपनी पुरानी रैंकिंग 131-141 में सुधार करते हुए विश्व की टॉप 100यूनिवर्सिटीज में जगह बनाने में सफल रहा है।  द टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग के मुताबिक देश के सभी उच्चतर शैक्षणिक संस्थानों सहित केन्द्रीय विश्वविद्यालय में यह 7वें नंबर पर है। एशिया में 29वें नंबर पर रहने वाला भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलूर देश में शीर्ष स्थान पर काबिज है। रैंकिंग में तेजपुर विश्वविद्यालय से आगे रहने वालों में आई.आई.टी. मुंबई, आई.आई.टी. खडग़पुर, आई.आई.टी. रुड़की, आई.आई.टी. कानपुर और आई.आई.टी. दिल्ली हैं।

टॉप 200 में जगह बनाने वाले संस्थानों में तेजपुर यूनिवर्सिटी (100), इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी, मद्रास (103), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (112), पंजाब विश्वविद्यालय (114), नैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी, राऊरकेला (126), जादवपुर विश्वविद्यालय (127), इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स (141), दिल्ली विश्वविद्यालय (144), अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (158), सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (188) और आई.आई.टी.-बी.एच.यू. (194) शामिल हैं।

Advertising