गुजराती माध्यम के लिए 27 जनवरी को दोबारा होगी टैट की परीक्षा

Tuesday, Nov 27, 2018 - 06:21 PM (IST)

नई दिल्ली : गुजरात में प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य शिक्षक योग्यता परीक्षा (टीचर्स एप्टीच्यूट टेस्ट अथवा टैट) को अब नये सिरे से 27 जनवरी को आयोजित किया जायेगा। 29 जुलाई को आयोजित इस परीक्षा के गुजराती माध्यम के प्रश्न पत्र के सोशल मीडिया पर लीक होने के कारण इसे रद्द किया गया था।

हालांकि इसकी हिंदी और अंग्रेजी माध्यम की परीक्षा रद्द नहीं की गयी है केवल गुजराती माध्यम के ही एक लाख से अधिक परीक्षार्थियों के लिए दोबारा परीक्षा होगी।  परीक्षा के आयोजक राज्य परीक्षा बोर्ड ने इसकी पुष्टि की।
 

bharti

Advertising