TET परीक्षा सेंटरों ने बढ़ाई छात्रों की परेशानी

Saturday, Nov 10, 2018 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्ली : 18 नवम्बर को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) ने अभ्यर्थियों की नींद उड़ा दी है। एक महिला अभ्यर्थी का कहना है कि उन्होंने उच्च प्राथमिक और प्राथमिक दोनों स्तर की परीक्षा के लिए आवेदन किया है क्योंकि उनकी यह अंतिम परीक्षा है लेकिन उनके पहले पेपर से दूसरे पेपर के सेंटर की दूरी 50 किलोमीटर है दोनों पेपर के बीच में एक -डेढ़ घंटे का समय है। 

मामले पर परीक्षा नियामक का कहना है कि सेंटर कम होने के कारण अभ्यर्थियों को एडजस्ट करने के लिए दूसरे स्कूल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज की ओर से एनआईसी को जिलेवार आवेदकों और केंद्रों की जो सूचना उपलब्ध कराई गई थी, उसके आधार पर अभ्यर्थियों का सेंटर एलॉटमेंट हुआ है। इस बार बीएड अभ्यर्थियों से प्राइमरी में भी आवेदन लेने के अनुमति मिलने के कारण समस्या ज्यादा विषम हुई है। टीईटी के लिए 1783716 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया है। इनमें से प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1170786 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 612930 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 2070 जबकि उच्च प्राथमिक के 1051 केंद्र बनाये गये हैं।

pooja

Advertising