दिल्ली में 10 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2019 - 03:08 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) दिल्ली सरकार के स्कूलों के लिए जल्द ही 10 हजार से अधिक भर्तियां करने वाला है। शिक्षा विभाग ने हाईकोर्ट में पेश किए हलफनामें में कहा है कि दिल्ली अधीनस्त सेवा चयन बोर्ड के जरिए रिटायरमेंट, प्रमोशन, असमय मृत्यु, नौकरी से टर्मिनेशन के कारण खाली हुए रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियमित नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए डीएसएसएसबी को भी कहा जा चुका है।

यह भर्तियां मौजूदा समय में निगम व सरकारी स्कूलों में चल रहीं भर्तियों से अलग होंगी। हाईकोर्ट में जस्टिस विनोद गोयल के समक्ष दिल्ली सरकार की ओर से शिक्षा निदेशक विनय भूषण ने यह हलफनामा दाखिल किया है। शिक्षा निदेशक ने बताया कि यह हलफनामा एनजीओ सोशल ज्यूरिस्ट की अवमानना याचिका के जवाब में दाखिल किया गया है। उन्होंने कहा कि 10591 शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी दी जा चुकी है। इस मामले पर आल इंडिया पैरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष और अधिवक्ता अशोक अग्रवाल ने बताया कि वह अदालत से डीएसएसएसबी को एक सप्ताह में विज्ञापन जारी करने का आदेश देने की अपील करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News