TSBIE- इस दिन जारी होगा बारहवीं कक्षा का परिणाम, लिंक से करें चेक

Wednesday, Jun 03, 2020 - 10:13 AM (IST)

नई दिल्ली: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन की ओर से बारहवीं कक्षा का रिजल्ट 15 जून तक जारी कर सकता है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते है। बता दें कि बोर्ड की ओर से अभी भी बारहवीं कक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य जारी है और संभावना है कि बोर्ड 15 जून तक इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दे। 

बोर्ड की तरफ से रिजल्ट के जारी होने को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। इससे पहले सूबे के शिक्षा मंत्री पी सबिता इंद्र रेड्डी का कहना था कि बारहवीं कक्षा की कॉपियों के जांच के लिए मूल्यांकन केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। उन्होंने उस वक्त कहा था कि बारहवीं का रिजल्ट जून के दूसरे हफ्ते में जारी हो सकता है।

गौरतलब है कि इस बार तेलंगाना में इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं के लिए 9.65 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 4.80 लाख छात्रों ने प्रथम वर्ष और 4.85 लाख छात्रों ने दूसरे वर्ष की परीक्षाएं दी थी। 

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


 

Riya bawa

Advertising