अध्यापकों के लिए तकनीकी पाठ्यक्रम

Wednesday, Oct 24, 2018 - 04:33 PM (IST)

नई दिल्ली:  देशभर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में रसायन विज्ञान पढ़ाने वाले 70 हजार शिक्षकों के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम एक नवम्बर से शुरू किया जाएगा। स्वयं पोर्टल पर लांच होने वाले इस पाठ्यक्रम का मकसद रसायन विज्ञान के शिक्षकों को नई तकनीकि से रूबरू कराना है। इस पाठ्यक्रम को तैयार करने में भारत रत्न सीएन आर राव ने भी मदद की है। एक अधिकारी ने मुताबिक कि इस पाठ्यक्रम के लिए अब तक 1000 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं।  


 
एयर पिस्टल में वान्या ने जीता सिल्वर

सीबीएसई दिल्ली रीजन के एयर पिस्टल अन्डर-14 प्रतियोगिता में विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मयूर विहार-3 की 9वीं कक्षा की वान्या गुप्ता ने 348/400 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल जीत कर सीबीएसई नेशनल में प्रवेश कर लिया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सतवीर शर्मा ने बताया कि विद्यालय ने इसी वर्ष शूटिंग रेंज बनाई है, जिससे आगे आने वाले समय में विद्यालय के काफी बच्चे इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। 

pooja

Advertising