पाठ्यक्रम कार्यशाला में तकनीकी ज्ञान भी

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 10:10 AM (IST)

नई दिल्ली: छात्रों को गैर तकनीकी विषयों के विधानों का तकनीकी प्रशिक्षण ज्ञान देने के साथ ऑनलाइन पाठ्यक्रम से जुड़ी जानकारी देने के लिए वीरवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी मुख्यालय पर मैसिव ओपन ऑनलाइन पाठ्यक्रम पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के डॉ. दुर्गेश त्रिपाठी का चयन मैसिव ओपन ऑनलाइन पाठ्यक्रम में मीडिया, युवा और समाज के विषय पर किया गया। डॉ. दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि मैसिव ओपन ऑनलाइन पाठ्यक्रम भारत में भविष्य में अध्ययन और अध्यापन की तस्वीर बदल देगा। उन्होंने कहा कि इस मुहिम से कम समय में अधिक से अधिक छात्र नवीनतम विषयों के साथ आधुनिकतम विषयों का ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News