इंजीनियरिंग कॉलेजों में नए छात्रों के लिए शिक्षण सत्र 25 अक्टूबर से शुरू होगा

Thursday, Jul 15, 2021 - 12:57 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के अनुसार इंजीनियरिंग और तकनीकी संस्थानों में नवागत छात्रों के लिए शिक्षण सत्र 25 अक्टूबर से शुरू होगा, वहीं वर्तमान छात्रों के लिए सत्र एक अक्टूबर से शुरू होगा।

एआईसीटीई ने महामारी के मद्देनजर बोड परीक्षाएं स्थगित होने और अंतत: निरस्त होने के बाद समय-सारणी में बदलाव किया है। संशोधित कलैंडर के अनुसार कॉलेजों को काउंसलिंग और सीटों के आवंटन का पहला चरण 30 सितंबर तक पूरा करना होगा वहीं दूसरा चरण 10 अक्टूबर तक पूरा करना होगा।

rajesh kumar

Advertising