यूजीसी के पत्र का डूटा के साथ शिक्षक करेंगे विरोध

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2019 - 10:28 AM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूट) की गवर्निंग बॉडी मीटिंग में यह तय किया गया कि डीयू के सभी शिक्षक हड़ताल पर जाएंगे। इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया गया और कहा गया कि जब तक सरकार आरक्षण व रोस्टर पर अध्यादेश नहीं लाती है तब तक हड़ताल जारी रखी जाएगी। 

इस हड़ताल को डीयू के बहुजन शिक्षकों ने भी अपना समर्थन दिया है और 5 मार्च को मंडी हाउस से संसद मार्ग तक निकाली जाने वाली आक्रोश रैली में एकत्र होंगे। दिल्ली विश्वविद्याल की एकेडेमिक काउंसिल के पूर्व सदस्य प्रो. हंसराज सुमन ने डूटा जीबीएम में कहा कि सरकार द्वारा 200 पॉइंट पोस्ट बेस रोस्टर पर अध्यादश ना लाने पर शिक्षकों ने आक्रोश जताया है। साथ ही 5 मार्च 2018 के यूजीसी सर्कुलर को एक साल होने पर भारत बंद का समर्थन किया है जिसके विरोध मे 5 मार्च को आक्रोश रैली निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां बहुजनों को जल, जंगल और जमीन से भी बेदखल कर रही है और रोस्टर के बहाने विश्वविद्याालयों से भी बेदखल कर उच्च शिक्षा से आने से रोक रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News