केरल बाल अधिकार आयोग का निर्देश, शिक्षकों को ‘सर'' या ‘मैडम'' के बजाय ‘टीचर'' शब्द से संबोधन किया जाए

punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2023 - 09:01 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: केरल बाल अधिकार आयोग ने निर्देश दिया है कि सभी स्कूली शिक्षकों को ‘सर' या ‘मैडम' के बजाय ‘टीचर' शब्द से ही संबोधित किया जाना चाहिए। केरल राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (केएससीपीसीआर) ने हाल में एक आदेश में कहा कि ‘सर' या ‘मैडम' के बजाय ‘टीचर' शब्द लैंगिक पूर्वाग्रह नहीं रखता।

आयोग के अध्यक्ष केवी मनोज कुमार और सदस्य सी विजयकुमार की पीठ ने बुधवार को सामान्य शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि राज्य में सभी स्कूलों में ‘शिक्षक' संबोधन का इस्तेमाल करने के निर्देश दिये जाएं। लिंग के अनुसार शिक्षकों को ‘सर' या ‘मैडम' संबोधित करने से होने वाले भेदभाव को खत्म करने के मकसद से एक व्यक्ति ने याचिका दाखिल की थी, जिस पर विचार करते हुए आयोग ने निर्देश दिया। भाषा वैभव पवनेश


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News